• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stock to Buy: तगड़ी कमाई वाले 5 क्‍वालिटी शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 46% तक रिटर्न 

Top 5 Stock to Buy: तगड़ी कमाई वाले 5 क्‍वालिटी शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 46% तक रिटर्न 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 46 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: May 26, 2023, 07.00 AM IST
1/5

NMDC

NMDC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 135 रुपये का है. 25 मई 2023 को शेयर का भाव 104 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 31 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Hindalco 

Hindalco के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 510 रुपये का है. 25 मई 2023 को शेयर का भाव 403 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 107 रुपये या 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Metro Brands     

Metro Brands के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  1,065 रुपये का है. 25 मई 2023 को शेयर का भाव 969 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 96 रुपये या 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

NYKAA    

NYKAA के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  186 रुपये का है. 25 मई  2023 को शेयर का भाव 127 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 59 रुपये या 46 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Fortis Healthcare  

Fortis Healthcare के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 335 रुपये का है. 25 मई  2023 को शेयर का भाव 286 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 49 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)