• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stocks: Buy की है सलाह, पोर्टफोलियो में बरसेंगे मुनाफे के बादल 

Top 5 Stocks: Buy की है सलाह, पोर्टफोलियो में बरसेंगे मुनाफे के बादल 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 29 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: July 11, 2023, 07.40 AM IST
1/5

Motilal Oswal Financial Services 

Motilal Oswal Financial Services के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 943 रुपये का है. 10 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 730 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर करीब 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Balkrishna Industries

Balkrishna Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म IIFLSecurities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2600 रुपये का है. 10 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 2,291 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Delhivery

Delhivery के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Emkay ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 465 रुपये का है. 10 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 399 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

IDFC First Bank 

IDFC First Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Emkay ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 96 रुपये का है. 10 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 79 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Raymond    

Raymond के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,044 रुपये का है. 10 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 1,805 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)