• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stocks to buy: 23% तक रिटर्न के लिए ब्रोकरेज के 5 फेवरेट शेयर, BUY से पहले देखें टारगेट 

Top 5 Stocks to buy: 23% तक रिटर्न के लिए ब्रोकरेज के 5 फेवरेट शेयर, BUY से पहले देखें टारगेट 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 23 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: June 22, 2023, 08.03 AM IST
1/5

Macrotech Developers

Macrotech Developers के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 775 रुपये का है. 21 जून 2023 को शेयर का भाव 641 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 134 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Oberoi Realty 

Oberoi Realty के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1210 रुपये का है. 21 जून 2023 को शेयर का भाव 1,013 रु पये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 197 रुपये या 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Bharat Electronic     

Bharat Electronic के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 150 रुपये का है. 21 जून 2023 को शेयर का भाव 122 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 रुपये या 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Moil    

Moil के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  201 रुपये का है. 21 जून 2023 को शेयर का भाव 165 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 36 रुपये या 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Hindustan Oil Exploration Company     

Hindustan Oil Exploration Company के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 260 रुपये का है. 21 जून  2023 को शेयर का भाव 214 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 46 रुपये या 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)