• होम
  • तस्वीरें
  • इन 5 स्‍टॉक्‍स में मिलेगा 44% तक रिटर्न! ब्रोकरेज दे रहे खरीदारी की सलाह 

इन 5 स्‍टॉक्‍स में मिलेगा 44% तक रिटर्न! ब्रोकरेज दे रहे खरीदारी की सलाह 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 44 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: June 26, 2023, 07.52 AM IST
1/5

Jindal Steel And Power

Jindal Steel And Power के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 720 रुपये का है. 23 जून 2023 को शेयर का भाव 567 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 153 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Infosys 

Infosys के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,520 रुपये का है. 23 जून 2023 को शेयर का भाव 1,265 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 255 रुपये या 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Gillette India     

Gillette India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,550 रुपये का है. 23  जून 2023 को शेयर का भाव 4,835 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 715 रुपये या 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Shriram Finance  

Shriram Finance के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centrum ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,400 रुपये का है. 23 जून 2023 को शेयर का भाव 1,669 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 731 रुपये या 44 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

V-Mart Retail     

V-Mart Retail के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centrum ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2750 रुपये का है. 23 जून  2023 को शेयर का भाव 2,100 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 650 रुपये या 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)