• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stock to Buy: ये हैं मुनाफे वाले 5 तगड़े शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 39% तक रिटर्न

Top 5 Stock to Buy: ये हैं मुनाफे वाले 5 तगड़े शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 39% तक रिटर्न

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 39 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: May 22, 2023, 07.47 AM IST
1/5

ITC Ltd

ITC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 485 रुपये का है. 19 मई 2023 को शेयर का भाव 420 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 65 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Quess Corp 

Quess Corp के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 520 रुपये का है. 19 मई 2023 को शेयर का भाव 383 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 137 रुपये या 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Jindal Stainless  

Jindal Stainless के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  395 रुपये का है. 19 मई 2023 को शेयर का भाव 285 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 110 रुपये या 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Coromandel International  

Coromandel International  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  1,189 रुपये का है. 19 मई  2023 को शेयर का भाव 924 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 265 रुपये या 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

INDIGO   

INDIGO के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  2,703 रुपये का है. 19 मई  2023 को शेयर का भाव 2,257 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 446 रुपये या 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)