• होम
  • तस्वीरें
  • इन 5 शेयरों में आ सकती है अच्‍छी तेजी, BUY की सलाह; चेक कर लें टारगेट 

इन 5 शेयरों में आ सकती है अच्‍छी तेजी, BUY की सलाह; चेक कर लें टारगेट 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 19 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: June 19, 2023, 08.03 AM IST
1/5

HDFC Life

HDFC Life के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Ambit ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 675 रुपये का है. 16 जून 2023 को शेयर का भाव 610 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 65 रुपये या करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

ICICI Prudential 

ICICI Prudential के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Ambit ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 600 रुपये का है. 16 जून 2023 को शेयर का भाव 534 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 66 रुपये या 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

SBI Life Insurance     

SBI Life Insurance के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Ambit ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  1525 रुपये का है. 16 जून 2023 को शेयर का भाव 1,281 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 244 रुपये या 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

IOCL     

IOCL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  105 रुपये का है. 16 जून 2023 को शेयर का भाव 92 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 रुपये या 14  फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

BPCL

BPCL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 430 रुपये का है. 16 जून  2023 को शेयर का भाव 376 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 54 रुपये या 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)