• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stock to Buy: इन 5 स्‍टॉक्‍स में मिल सकता है 40% तक रिटर्न, चेक करें क्‍वालिटी शेयरों का टारगेट 

Top 5 Stock to Buy: इन 5 स्‍टॉक्‍स में मिल सकता है 40% तक रिटर्न, चेक करें क्‍वालिटी शेयरों का टारगेट 

Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 40 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: May 24, 2023, 07.41 AM IST
1/5

Camlin Fine Sciences

Camlin Fine Sciences के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 210 रुपये का है. 23 मई 2023 को शेयर का भाव 171 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 39 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Triveni Turbine 

Triveni Turbine के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharkhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  435 रुपये का है. 23 मई 2023 को शेयर का भाव 400 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 35 रुपये या 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Ramco Cements      

Ramco Cements के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  Sharkhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  1010 रुपये का है. 23 मई 2023 को शेयर का भाव 884 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 126 रुपये या 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Honeywell Automation   

Honeywell Automation के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharkhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  45,000 रुपये का है. 23 मई  2023 को शेयर का भाव 39,970 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 5030 रुपये या 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Balaji Amines    

Balaji Amines के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3090 रुपये का है. 23 मई  2023 को शेयर का भाव 2,205 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 885 रुपये या 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)