• होम
  • तस्वीरें
  • पोर्टफोलियो को दें क्‍वॉलिटी शेयरों की पावर, इन 5 स्‍टॉक्‍स में आ सकता है 30% तक रिटर्न 

पोर्टफोलियो को दें क्‍वॉलिटी शेयरों की पावर, इन 5 स्‍टॉक्‍स में आ सकता है 30% तक रिटर्न 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: June 27, 2023, 07.54 AM IST
1/5

Apollo Tyres

Apollo Tyres के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 रुपये का है. 26 जून 2023 को शेयर का भाव 405 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 95 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Wonderla Holidays 

Wonderla Holidays के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 710 रुपये का है. 26 जून 2023 को शेयर का भाव 582 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 128 रुपये या 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Gujarat State Petronet    

Gujarat State Petronet के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 342 रुपये का है. 26 जून 2023 को शेयर का भाव 297 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 45 रुपये या 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Coal India 

Coal India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 270 रुपये का है. 26 जून 2023 को शेयर का भाव 224 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 46 रुपये या 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Sun Pharma     

Sun Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1300 रुपये का है. 26 जून  2023 को शेयर का भाव 998 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 302 रुपये या 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)