• होम
  • तस्वीरें
  • इन 5 दमदार शेयरों में आ गया खरीदारी का मौसम, 30% तक दे सकते हैं रिटर्न

इन 5 दमदार शेयरों में आ गया खरीदारी का मौसम, 30% तक दे सकते हैं रिटर्न

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: April 28, 2023, 07.26 AM IST
1/5

Poonawalla Fincorp

Poonawalla Fincorp के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 417 रुपये का है. 27 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 320 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 97 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2320 रुपये का है. 27 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1,973 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 347 रुपये या 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Mahindra Holidays 

Mahindra Holidays के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Dolat Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 370 रुपये का है. 27 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 305 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 65 रुपये या 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Sbi Life Insurance 

Sbi Life Insurance के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  1,380 रुपये का है. 27 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1,144 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 236 रुपये या 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

L&T Technology 

L&T Technology के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4040 रुपये का है. 27 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 3,718 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 322 रुपये या 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)