• होम
  • तस्वीरें
  • ये 5 शेयर कराएंगे मोटी कमाई! ICICI Securities ने दी BUY की सलाह, मिल सकता है 50% तक रिटर्न

ये 5 शेयर कराएंगे मोटी कमाई! ICICI Securities ने दी BUY की सलाह, मिल सकता है 50% तक रिटर्न

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 50 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: May 23, 2023, 07.52 AM IST
1/5

EPL

EPL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये का है. 22 मई 2023 को शेयर का भाव 193 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 47 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

KIMS 

KIMS के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1795 रुपये का है. 22 मई 2023 को शेयर का भाव 1580 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 215 रुपये या 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Gail (India)    

Gail (India) के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  124 रुपये का है. 22 मई 2023 को शेयर का भाव 106 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Dodla Dairy  

Dodla Dairy  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  600 रुपये का है. 22 मई  2023 को शेयर का भाव 504 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 96 रुपये या 19फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Kalyan Jewellers  

Kalyan Jewellers के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities  ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 160 रुपये का है. 22 मई  2023 को शेयर का भाव 107 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 53 रुपये या 50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)