• होम
  • तस्वीरें
  • 42% तक के रिटर्न के लिए ये 5 शेयर खरीदें, 2 PSU Stocks भी शामिल, जानें टारगेट

42% तक के रिटर्न के लिए ये 5 शेयर खरीदें, 2 PSU Stocks भी शामिल, जानें टारगेट

शेयर बाजार में 22 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन खरीदारी है. बाजार की तेजी में दमदार शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में कमाई के लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने दमदार स्टॉक पिक किए हैं. 2 PSU स्टॉक समेत कुल 5 शेयरों में खरीदारी की राय है. 
Updated on: April 22, 2024, 11.26 AM IST
1/7

42% तक के रिटर्न के लिए ये 5 शेयर खरीदें, 2 PSU Stocks भी शामिल, जानें टारगेट

शेयर बाजार में खरीदारी हो रही. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे. बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का फायदा मिल रहा.   

2/7

Polycab

ब्रोकरेज फर्म ने Polycab को खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 7500 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

3/7

SBI

देश के सबसे बड़े PSU बैंक SBI के शेयर को खरीदने की सलाह है. शेयर पर 1950 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

4/7

Coal India

सरकारी कंपनी Coal India के शेयर पर भी खरीदारी की राय है. शेयर पर 520 रुपए का टारगेट है. 

5/7

ABB

ब्रोकरेज ने खरीदारी के लिए ABB को भी चुना है. शेयर पर 7500 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

6/7

Maruti Suzuki

ऑटो सेक्टर से मारुति सुजुकी के शेयर को भी पिक किया है. शेयर पर 14205 रुपए का टारगेट दिया है. 

7/7

MOFSL top picks

डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.