• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stocks For the week: इस हफ्ते इन पांच स्टॉक्स पर एक्सपर्ट ने लगाया दांव, 9% तक के तगड़े रिटर्न के लिए जानिए TGT

Top 5 Stocks For the week: इस हफ्ते इन पांच स्टॉक्स पर एक्सपर्ट ने लगाया दांव, 9% तक के तगड़े रिटर्न के लिए जानिए TGT

Top 5 Stocks For the week: शेयर बाजार में तेजी है. सेंसेक्स 600 अंकों के उछाल के साथ 60400 के पार है. पॉजिटिव सेंटिमेंट और मजबूत ट्रेंड्स के बीच IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते के लिए 5 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इनके लिए टारगेट्स और स्टॉपलॉस को जानते हैं.
Updated on: March 06, 2023, 12.30 PM IST
1/5

SBI इस हफ्ते 590 रुपए तक पहुंच सकता है

SBI का शेयर इस समय 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 563 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 561 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इसके लिए टारगेट (SBI target price) 590 रुपए का दिया गया है जो 5 फीसदी से ज्यादा है. 544 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.   

2/5

Bharti Airtel में 4 फीसदी की तेजी संभव

Bharti Airtel का शेयर इस समय 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 775 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 764 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 795 रुपए (Bharti Airtel target price) का दिया गया है जो 4 फीसदी ज्यादा है. 738 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कंपनी ने कहा कि इसके 5जी यूनिक यूजर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है.

3/5

Bank of Baroda के लिए 192 रुपए का टारगेट

Bank of Baroda का शेयर इस समय एक फीसदी की तेजी के साथ 174 रुपए के स्तर पर है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 173 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 192 रुपए (Bank of Baroda target price) का दिया गया है जो करीब 11 फीसदी ज्यादा है. 162 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम बहुत मजबूत है.

4/5

ITC के लिए 398 रुपए का टारगेट

ITC का  शेयर इस समय 390 रुपए के स्तर पर है जो 52 हफ्ते का नया उच्च स्तर है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 385 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 398 रुपए (ITC target price) का दिया गया है जो 3.3 फीसदी से ज्यादा है. 368 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टेक्निकल आधार पर तेजी दिख रही है.

5/5

Tata Steel में 9 फीसदी तक तेजी संभव

Tata Steel का शेयर इस समय 107 रुपए के स्तर पर फ्लैट है. इसके लिए टारगेट 117 रुपए (Tata Steel target price) का दिया गया है, जबकि 100 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 9 फीसदी से ज्यादा है. कंपनी ने कहा कि इसने 74 करोड़ रुपए अपनी एसोसिएट कंपनी TRF Ltd. में निवेश किया है. कंपनी को प्रोडक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है.