• होम
  • तस्वीरें
  • योग दिवस पर मजबूत बनाएं पोर्टफोलियो, ये 5 शेयर लॉन्‍ग टर्म में कराएंगे कमाई; देखें TGT

योग दिवस पर मजबूत बनाएं पोर्टफोलियो, ये 5 शेयर लॉन्‍ग टर्म में कराएंगे कमाई; देखें TGT

Top 5 Stocks to buy: आज योग दिवस के मौके पर हमने यहां ब्रोकरेज हाउसेस के सुझावों पर 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स लिये हैं. इनमें ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 20 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: June 21, 2023, 08.11 AM IST
1/5

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,550 रुपये का है. 20 जून 2023 को शेयर का भाव 2,250 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 300 रुपये या करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Britannia Industries 

Britannia Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,940 रुपये का है. 20 जून 2023 को शेयर का भाव 5,062 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 878 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Coforge     

Coforge के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  5,500 रुपये का है. 20 जून 2023 को शेयर का भाव 4,580 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 920 रुपये या 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

PNC Infratech  

PNC Infratech के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  390 रुपये का है. 20 जून 2023 को शेयर का भाव 330 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 60 रुपये या 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Axis Bank

Axis Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1140 रुपये का है. 20 जून  2023 को शेयर का भाव 976 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 164 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)