• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Fundamental Picks: 1 साल में मिलेगा 38% का रिटर्न, इन 5 स्टॉक्स में लगाएं दांव; जानें TGT

Top 5 Fundamental Picks: 1 साल में मिलेगा 38% का रिटर्न, इन 5 स्टॉक्स में लगाएं दांव; जानें TGT

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में नरमी है. बाजार के प्रमुख सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे. बाजार की कमजोरी में तगड़े मुनाफे के लिए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 स्टॉक्स पर बुलिश रेटिंग दी. इन फंडामेंटल पिक्स में Vinati Organics, Indian Hotels, Sun Pharma, HDFC Bank और Tata Motors पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक निवेशकों को 38% तक का रिटर्न मिलेगा. 
Updated on: April 13, 2023, 10.52 AM IST
1/5

Vinati Organics

Vinati Organics: शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही 2720 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. MOFSL के मुताबिक निवेशकों को 38% तक का पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Indian Hotels

Indian Hotels: होटल्स सेक्टर के इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने बुलिश रेटिंग दी है. शेयर पर 415 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक 1 साल की अवधि में शेयर 25% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बता दें कि इंडियन होटल्स का शेयर रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stocks) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है.

3/5

Sun Pharma

Sun Pharma: MOFSL ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही 1120 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शेयर 1 साल में निवेशकों को 20% का रिटर्न दे सकता है.

4/5

HDFC Bank

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक पर MOFSL ने खरीदारी की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर सालभर की अवधि में 1930 रुपए का स्तर छू सकती है.  

5/5

Tata Motors

Tata Motors: टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला फैमिली का भी भरोसा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो सेक्टर का यह शेयर 525 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)