इन 5 Defence Stocks में BUY की सलाह, जानें टारगेट

Defence Stocks to BUY: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि Q4 डिफेंस कंपनियों का अच्छा रहेगा. ऐसे में 5 स्टॉक्स में खरीद की सलाह है.
Updated on: April 24, 2024, 07.23 PM IST
1/5

Best Defence Stocks to BUY

ब्रोकरेज का मानना है कि प्राइवेट कंपनियों का आउटलुक ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. Solar Industries, Astra Microwave और  Azad Engineering को टॉप पिक के रूप में चुना गया है. इसके अलावा Bharat Dynamics और Bharat Electronics में भी खरीद की सलाह है.

2/5

Solar Industries Share Price Target

Solar Industries के लिए ब्रोकरेज ने 10950 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 8800 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक 30 फीसदी, छह महीने में 70 फीसदी और एक साल में 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.

3/5

Astra Microwave Share Price Target

Astra Microwave के लिए 800 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 713 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक 18 फीसदी, छह महीने में 56 फीसदी और 1 साल में 175 फीसदी का रिटर्न दिया है.

4/5

Azad Engineering Share Price Target

Azad Engineering के लिए 1600 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 1335 रुपए के स्तर पर है. दिसंबर 2023 में इसका IPO 524 रुपए पर आया था. 710 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. 17 जनवरी को इसने 641 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. इस साल अब तक 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.

5/5

Defence Stocks to BUY

इसके अलावा ब्रोकरेज ने Bharat Electronics, Bharat Dynamics और Dynamatic Technologies में भी खरीद की सलाह दी है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 215 रुपए का टारगेट, भारत डायनामिक्स के लिए 2015 रुपए का टारगेट और डायनमैटिक टेक्नोलॉजी के लिए 10250 रुपए का टारगेट दिया गया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)