• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Cement Stocks to buy: Citi ने दी BUY की सलाह, निवेशकों को मिल सकता है 32% तक रिटर्न 

Top 5 Cement Stocks to buy: Citi ने दी BUY की सलाह, निवेशकों को मिल सकता है 32% तक रिटर्न 

Top 5 Cement Stocks to buy: ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने सीमेंट शेयरों (Cement Stocks) पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. इनमें Grasim Industries, Ultratech Cement, Dalmia Bharat, Ambuja Cements और ACC शामिल है. ब्रोकरेज हाउस ने इन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है.  
Updated on: April 12, 2023, 03.48 PM IST
1/5

Grasim Industries

Grasim Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Citi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2125 से बढ़ाकर 2250 कर दिया है. 11 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1711 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 539 रुपये या करीब 32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Ultratech Cement

Ultratech Cement के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Citi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7900 से बढ़ाकर 9100 कर दिया है. 11 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 7141 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1959 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Citi ने रेटिंग न्‍यूट्रल से बाय कर दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2050 से बढ़ाकर 2500 कर दिया है. 11 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 2001 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 499 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Ambuja Cements

Ambuja Cements के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Citi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 से घटाकर 440 कर दिया है. 11 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 384 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 56 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

ACC

ACC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Citi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2550 से घटाकर 2225 कर दिया है. 11 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1737 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 488 रुपये या करीब 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.    (डिस्‍कलेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर  परामर्श कर लें.)