60% तक रिटर्न के लिए ब्रोकरेज के 5 पसंदीदा Bank Stocks

BNP Paribas इंडिया ने कहा कि Q4 में बैंकिंग स्टॉक्स में मार्जिन पर दबाव बना रहेगा. क्रेडिट ग्रोथ अभी भी उतना मजबूत नहीं है. खासकर लार्जकैप बैंक्स के सामने चुनौती ज्यादा है.
Updated on: April 18, 2024, 01.11 PM IST
1/5

HDFC Bank Share Price Target

HDFC Bank का शेयर 1512 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज इस बैंक पर सुपर बुलिश है और 2410 रुपए का टारगेट दिया है.  रिटर्न करीब 60 फीसदी का है. (Note- CMP as on 16 April)

2/5

Bajaj Finance Share Price Target

Bajaj Finance का शेयर 6956 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 9040 रुपए का दिया गया है. यह रिटर्न 30 फीसदी का है.

3/5

Fedbank Financial Services Share Price Target

Fedbank Financial Services का शेयर 125 रुपए के स्तर पर है.160 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह रिटर्न करीब 30 फीसदी है.

4/5

ICICI Bank Share Price Target

ICICI Bank का शेयर 1068 रुपए के स्तर पर है. टारगेट  1310 रुपए का दिया गया है. यह रिटर्न करीब 23 फीसदी का है.

5/5

Axis Bank Share Price Target

Axis Bank का शेयर 1055 रुपए के स्तर पर है. टारगेट 1400 रुपए का दिया गया है. यह रिटर्न करीब 33 फीसदी का है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)