• होम
  • तस्वीरें
  • सुस्त बाजार में भी चमकेगा आपका पोर्टफोलियो, ब्रोकरेज की पसंदीदा ये 5 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई- नोट कर लें TGT

सुस्त बाजार में भी चमकेगा आपका पोर्टफोलियो, ब्रोकरेज की पसंदीदा ये 5 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई- नोट कर लें TGT

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 स्टॉक्स पर दांव लगाने का सुझाव दिया है. ये स्टॉक्स 25 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकते हैं.
Updated on: December 27, 2022, 01.33 PM IST
1/5

TCS

TCS: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी और टाटा ग्रुप की कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 3580 रुपए का टारगेट दिया है. फिलहाल शेयर 3257 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

2/5

Bharti Airtel

Bharti Airtel: टेलीकॉम सेक्टर का यह दिग्गज शेयर 810 रुपए का प्राइस पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर मौजूदा स्तरों से करीब 25 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. ऐसे में शेयर पर 1010 रुपए का अपसाइड टारगेट है. 

3/5

Sun Pharma

Sun Pharma: ब्रोकरेज हाउस ने फार्मा सेक्टर के इस दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. रिपोर्ट के मुताबिक शेयर आने वाले दिनों में 1240 रुपए का ऊपरी स्तर छू सकता है, जोकि मंगलवार को 1000 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यानी निवेशकों को करीब 25 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.

4/5

ITC

ITC: होटल और सिगरेट सेगमेंट की दिग्गज कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश है. शेयर पर खरीदारी की राय के साथ 400 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर फिलहाल 333 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

5/5

HDFC BANK

HDFC BANK: बैंकिंग सेक्टर के इस दिग्गज शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की राय दी है. शेयर मौजूदा स्तर से तेजी दिखाने की क्षमता रखता है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 1800 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर 1617 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.      (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)