• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: SBI, ICICI, Axis Bank समेत इन 6 बैंक शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, नोट कर लें TGT

Stocks to Buy: SBI, ICICI, Axis Bank समेत इन 6 बैंक शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, नोट कर लें TGT

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिली. 9 जनवरी के सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान के साथ ओपनिंग की तो वहीं क्लोजिंग (Share Market Closing) भी हरे निशान के साथ ही की. बाजार में हरियाली और तेजी के बीच गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा, मैक्वायिरी और HSBC समेत अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने बैंकिंग शेयरों पर भविष्य के लिए स्ट्रैटेजी बताई है. इन बैंक शेयरों में सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक शेयर शामिल हैं. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए अगर आप किसी सॉलिड शेयर की तलाश कर रहे हैं, तो इन 6 बैंकिंग शेयरों में से अपने लिए किसी दमदार शेयर का चुनाव कर सकते हैं. 
Updated on: January 09, 2023, 03.56 PM IST
1/6

State Bank of India (SBI)

ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक यानी कि एसबीआई पर खरीदारी की राय की बरकरार रखा है और 762 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा HSBC ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और  730 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 9 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 608 के लेवल पर हरे निशान के साथ बंद हुआ था. 

2/6

ICICI Bank

ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 1075 रुपए से बढ़ाकर 1078 रुपए कर दिया है. इसके अलावा HSBC ने भी यहां खरीदारी की राय को मेंटेन किया है और 1110 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं नोमुरा ने इस शेयर खरीदारी की राय दी है और 1060 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 9 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान ये शेयर हरे निशान के साथ 873 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.   

3/6

Bandhan Bank

ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी के लिए न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 292 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है और 340 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा मैक्वायिरी ने भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 390 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है और 350 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

4/6

Indusind Bank

ब्रोकरेज कंपनी HSBC ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1610 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा नोमुरा ने यहां खरीदारी की राय दी है और 1415 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.

5/6

Kotak Mahindra Bank

ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय दी है और 2366 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा HSBC ने होल्ड की रेटिंग दी है और 2030 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं Nomura ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1890 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.   

6/6

Axis Bank

ब्रोकरेज कंपनी Goldman Sachs ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 1053 रुपए से बढ़ाकर 1098 रुपए कर दिया है. इसके अलावा HSBC ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1188 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.