• होम
  • तस्वीरें
  • नए साल पर चढ़ाए पोर्टफोलियो पर मुनाफे का रंग, ब्रोकरेज के पसंद वाले ये 5 स्टॉक्स देंगे बंपर रिटर्न, TGT जान लें

नए साल पर चढ़ाए पोर्टफोलियो पर मुनाफे का रंग, ब्रोकरेज के पसंद वाले ये 5 स्टॉक्स देंगे बंपर रिटर्न, TGT जान लें

Stock to Buy: गिरावट वाले बाजार में अगर आप अपने पोर्टफोलियो (Portfolio Stocks) को मुनाफा का रंग देना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 दमदार क्वालिटी वाले शेयरों पर खरीदारी (Stocks to Buy) की राय दी है.
Updated on: December 20, 2022, 04.41 PM IST
1/5

IOC

IOC: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने एनर्जी सेक्टर के इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 77 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 98 रुपए का टारगेट है. यानी निवेशकों को 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

PI Ind

PI Ind: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर पर खरीदारी की राय है. लंबी अवधि के लिए शेयर पर 4470 रुपए का टारगेट है. शेयर फिलहाल 3525 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यानी सालभर की अवधि में करीब 26 फीसदी का प्रॉफिट होगा.

3/5

ABFRL

ABFRL: शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 380 रुपए का टारगेट है. बता दें कि शेयर मंगलवार को 1 फीसदी की गिरावट के साथ 304 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. यानी निवेशकों को करीब 25 फीसदी का प्रॉफिट हो सकता है. 

4/5

M&M

M&M: शेयर पर 1470 रुपए का टारगेट है. कंपनी का SUV ऑर्डर काफी मजबूत है. इससे क्षमता विस्तार, लागत कम करने में मदद मिलेगी. शेयर 20 दिसंबर को डेढ़ परसेंटी की गिरावट के साथ 1273 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. 

5/5

CONCOR

CONCOR: घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 1 साल की अवधि में 880 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. आज शेयर का भाव BSE पर 749 रुपए रहा.    डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.