• होम
  • तस्वीरें
  • पोर्टपोलियो को इन 5 स्टॉक्स से सजाएं; ब्रोकरेज ने फंडामेंटल स्टॉक्स पर लॉन्ग टर्म के लिए दी खरीदारी की राय, जानें इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

पोर्टपोलियो को इन 5 स्टॉक्स से सजाएं; ब्रोकरेज ने फंडामेंटल स्टॉक्स पर लॉन्ग टर्म के लिए दी खरीदारी की राय, जानें इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक ये दमदार स्टॉक्स 33 फीसदी की मजबूत रिटर्न देंगे. खास बात यह है कि इन 5 शेयरों में देश की उन कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जो इकोनॉमी की रीढ़ की हड्डी भी मानी जाती हैं.
Updated on: March 31, 2023, 10.39 AM IST
1/5

M&M share price

M&M: MOFSL ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही 1525 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है. यानी शेयर लंबी अवधि में 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देगा. बता दें कि शेयर 29 मार्च को 1144 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.

2/5

RIL Share Price

RELIANCE: RIL मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. शेयर आज भी साढ़े 3 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने RIL पर 2800 रुपए का अपसाइढ टारगेट दिया है. निवेशकों को करीब 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

HDFC BANK Share Price

HDFC BANK: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1599 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर ब्रोकरेज ने 1,930 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.  

4/5

TCS Share Price

IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी TCS के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 3810 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर BSE पर 3156 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

5/5

ITC Share Price

घरेलू FMCG सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 17 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया गया है, जो कि 450 रुपए है. बता दें कि बुधवार को शेयर 382.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)