• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई का बंपर मौका! ब्रोकरेज ने चुने ये 3 शेयर, 6 महीने में मिल सकता है 20% तक रिटर्न , जानें टारगेट

कमाई का बंपर मौका! ब्रोकरेज ने चुने ये 3 शेयर, 6 महीने में मिल सकता है 20% तक रिटर्न , जानें टारगेट

Stocks to Buy: इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार दिखा. आईटी कंपनियों के बेहतर नतीजों से बाजार को सपोर्ट मिला. कारोबार के अंत में इस हफ्ते बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स 0.60% और निफ्टी50 में 0.54% की तेजी दर्ज की गई. पूरे हफ्ते बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी रही. FII ने शेयर बाजार से 9605 करोड़ रुपये की बिकवाली है.
Updated on: January 14, 2023, 01.39 PM IST
1/4

इन शेयरों में लगाएं दांव

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू ब्रोकिंग फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने तीन शेयरों खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबकि, इन शेयरों में निवेशकों को 6 महीने में 18% फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

2/4

अनूप इंजीनियरिंग लिमिटेड (Anup Engineering Ltd)

HDFC सिक्योरिटीज ने अनूप इंजीनियरिंग लिमिटेड (AEL) में निवेश की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1115 रुपये का रखा है. 13 जनवरी 2023 को शेयर 951 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 18% तक रिटर्न मिल सकता है. अनूप इंजीनियरिंग प्रोसेस इक्विपमेंट के डिजाइन और फैब्रिकेशन के बिजनेस में है, जिसमें मुख्य रूप से हीट एक्सचेंजर्स, प्रेशर वेसल, सेंट्रीफ्यूज, कॉलम और टावर और छोटे रिएक्टर शामिल हैं जो रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल्स, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, उर्वरकों में इस्तेमाल होते हैं.

3/4

केयर रेटिंग्स लिमिटेड (Care Ratings Ltd)

घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने देश की दूसरी बड़ी रेटिंग एसेंजी केयर रेटिंग्स लिमिटेड में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 748 रुपये प्रति शेयर रखा है. 13 जनवरी 2023 को शेयर 652.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में 15% तक तेजी आ सकती है. ब्रोकिंग फर्म का कहना है कि RBI, Sebi और अन्य बॉडीज जैसे NCLT ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों (CRA) के लिए कमाई का नया सोर्स देते हुए नए प्रोडक्ट्स/उधारकर्ताओं के लिए रेटिंग अनिवार्य कर दी है.

4/4

रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd)

ब्रोकिंग फर्म रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में Buy की सलाह दी है. RVNL रेलवे मंत्रालय के लिए और उसकी ओर से काम करने वाली एक प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिंग एजेंसी है. इसके पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है जो भारत में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 86.50 रुपये दिया है. 13 जनवरी 2023 को शेयर 79.55 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 8.74% तक रिटर्न मिल सकता है.