• होम
  • तस्वीरें
  • पोर्टफोलियो हो जाएगा रॉकेट, ब्रोकरेज हाउसेज ने सीमेंट सेक्टर से इन 2 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, जानें TGT

पोर्टफोलियो हो जाएगा रॉकेट, ब्रोकरेज हाउसेज ने सीमेंट सेक्टर से इन 2 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, जानें TGT

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की राय दी. Morgan Stanley, Jefferies, CLSA और Citi ने सीमेंट सेक्टर के दो शेयरों पर बुलिश रेटिंग दी है.
Updated on: March 28, 2023, 11.27 AM IST
1/5

Morgan Stanley on Ambuja

Morgan Stanley on Ambuja: मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही 380 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.  शेयर सोमवार को 370 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.  

2/5

Jefferies on Ambuja

Jefferies on Ambuja: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने सीमेंट सेक्टर के इस कंपनी पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 490 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY23-28 के दौरान 28% EBITDA CAGR का टारगेट है. कंपनी क्षमका को दोगुना कर रही है. कंपनी कुल क्षमता को 140MTPA कर रही है.  

3/5

CLSA on Dalmia Bharat

CLSA on Dalmia Bharat: CLSA ने शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 2170 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर कल 1869 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक  शेयर पर कैपिटल एलोकेशन की चिंताएं बरकरार हैं. साथ ही हिस्सा बिक्री पर लगा ब्रेक सही कदम है.  

4/5

Citi on Dalmia Bharat

Citi on Dalmia Bharat: सिटी ने डालमिया भारत पर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 2050 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर में अपसाइड उछाल एक तय सीमा तक ही दिखेगा. सप्लाई ग्रोथ का असर सीमेंट प्राइसिंग ट्रेंड पर पड़ेगा 

5/5

Jefferies on Dalmia Bharat

Jefferies on Dalmia Bharat: सीमेंट सेक्टर के इस शेयर पर जेफरीज ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर 2310 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया गया है, जबकि डालमिया सीमेंट का शेयर 1869 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)