• होम
  • तस्वीरें
  • 15 दिन में कमाई कराएंगे ये स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल

15 दिन में कमाई कराएंगे ये स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल

Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार फ्लैट रहा. निफ्टी 22519 और सेंसेक्स 74245 अंकों पर बंद हुआ. ग्लोबल फैक्टर्स के कारण बाजार पर दबाव है.
Updated on: April 13, 2024, 04.48 PM IST
1/4

CIE Automotive Target

CIE Automotive का शेयर 488 रुपए के स्तर पर है. 484-489 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 523 रुपए का टारगेट और 480 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

2/4

Westlife Food Target

Westlife Food का शेयर 826.45 रुपए के स्तर पर है. 810-824 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 898 रुपए का टारगेट और 803 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

3/4

Jindal Saw Target

Jindal Saw का शेयर 512.55 रुपए के स्तर पर है. 501-506 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 563 रुपए का टारगेट और 487 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

4/4

Repco Home Finance Target

Repco Home Finance  का शेयर 461.3 रुपए के स्तर पर है. 446-450 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 504 रुपए का टारगेट और 432 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)