• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई वाले 5 क्‍वालिटी शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 59% तक का तगड़ा रिटर्न 

कमाई वाले 5 क्‍वालिटी शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 59% तक का तगड़ा रिटर्न 

Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के साथ-साथ घरेलू फैक्‍टर्स बाजार पर असर डाल रहे हैं.
Updated on: March 21, 2023, 07.49 AM IST
1/5

Eris Lifesciences 

Eris Lifesciences के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Moilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 710 रुपये का है. 20 मार्च 2023 को शेयर का भाव 574 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 136 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Hero Motocorp 

Hero Motocorp के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,855 रुपये का है. 20 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,336 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 519 रुपये या 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Mayur Uniquoters  

Mayur Uniquoters के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 580 रुपये का है. 20 मार्च 2023 को शेयर का भाव 459 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 121 रुपये या 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Century Plyboards 

Century Plyboards के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 758 रुपये का है. 20 मार्च 2023 को शेयर का भाव 477 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 281 रुपये या 59 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Jyothy Labs 

Jyothy Labs के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये का है. 20 मार्च 2023 को शेयर का भाव 183 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 57 रुपये या 57 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)