• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: ये 5 क्‍वालिटी शेयर कराएंगे मोटी कमाई, मिल सकता है 51% तक रिटर्न

Stocks to buy: ये 5 क्‍वालिटी शेयर कराएंगे मोटी कमाई, मिल सकता है 51% तक रिटर्न

Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 51 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: March 24, 2023, 07.36 AM IST
1/5

Craftsman Automation  

Craftsman Automation के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,925 रुपये का है. 23 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,955 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 970 रुपये या करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Asian Paints 

Asian Paints के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,615 रुपये का है. 23 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,800 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 815 रुपये या 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

3/5

J K Cement       

J K Cement  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,311 रुपये का है. 23 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,822 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 489 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

State Bank of India 

State Bank of India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 710 रुपये का है. 23 मार्च 2023 को शेयर का भाव 512 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 198 रुपये या 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Fusion Micro Finance 

Fusion Micro Finance के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये का है. 23 मार्च 2023 को शेयर का भाव 397 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 203 रुपये या 51 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)