• होम
  • तस्वीरें
  • कमजोर बाजार में कमाई का मौका, 12 महीने के नजरिए से इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, मिल सकता है 40% तक रिटर्न

कमजोर बाजार में कमाई का मौका, 12 महीने के नजरिए से इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, मिल सकता है 40% तक रिटर्न

Stocks to buy: बजट से पहले शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला. बीते दो दिनों में बाजार में बिकवाली देखने को मिली. बाजार में गिरावट से कई कंपनियों के शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 5 स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 40% तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: January 28, 2023, 07.20 AM IST
1/5

Dixon Technologies

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स Dixon Technologies के शेयर पर Sharekhan ने Hold की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 3370 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज ने कहा, TV और मोबाइल की बिक्री में गिरावट से Q3 नतीजा सपाट रहा. OPM में वर्ष-दर-वर्ष सुधार हुआ. FY23/FY24 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती, महंगा वैल्यूएशन, आय में अस्थिरता को देखते हुए निवेशक बेहतर एंट्री प्वाइंट का इंतजार कर सकते हैं. 27 जनवरी 2023 को BSE पर शेयर 2718.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 40% तक तेजी आ सकती है. 

2/5

Triveni Engineering

ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने शुगर कंपनी Triveni Engineering के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उसने 12 महीने के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये रखा है. 27 जनवरी 2023 को बीएसई पर शेयर 274.20 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में 12 महीने में 24% तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा, कोर शुगर बिजनेस में बेहतर रिकवरी को देखते हुए चौथी तिमाही के बेहतर रहने की उम्मीद है. कंपनी वित्त वर्ष 25 से चीनी, इथेनॉल और इंजीनियरिंग में क्षमता विस्तार बढ़ाएगा.

3/5

Amara Raja Batteries

Amara Raja Batteries पर Sharekhan ने Buy की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 696 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज ने कहा, बैटरीज का आउटलुक उज्ज्वल है. आगे बैटरियों की मांग बढ़ने वाली है और वैल्यूशन कंफर्टेबल है. 27 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 578.50 रुपये रहा. 12 महीने में शेयर 20.31% तक रिटर्न दिला सकता है.

4/5

Jyothy Labs

शेयरखान रिसर्च ने Jyothy Labs के शेयर में 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह ही है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. उसने कहा, Q3 में कंपनी का नतीजा अच्छा रहा. इनपुट कीमतों में सुधार की उम्मीद के साथ मार्जिन एक्सपेंशन बरकरार रहेगा. वॉल्यूम ग्रोथ में धीरे-धीरे सुधार होगा. आकर्षक वैल्यूएशन इसे स्मॉल-मिडकैप FMCG स्पेश में अच्छा पिक बनाता है. 27 जनवरी 2023 को शेयर 204.65 रुपये पर क्लोज हुआ. निवेशकों को शेयर में आगे 17% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Bajaj Auto

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Bajaj Auto के शेयर पर Sharekhan ने Buy की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा, कंपनी मजबूत ऑपरेशनल प्रॉफिट को बनाए रखा है. Q3 में ऑटो कंपनी का प्रॉफिट 23% बढ़ा है. ब्रोकरेज ने 12 महीने के लिए शेयर का टारगेट 4151 रुपये रखा है. 27 जनवरी 2023 को शेयर 3937.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 5.42% तक रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)