• होम
  • तस्वीरें
  • ये हैं कमाई वाले 5 दमदार शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 37% तक रिटर्न 

ये हैं कमाई वाले 5 दमदार शेयर, खरीदारी पर मिल सकता है 37% तक रिटर्न 

Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 37 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: March 28, 2023, 07.32 AM IST
1/5

Axis Bank

Axis Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1140 रुपये का है. 27 मार्च 2023 को शेयर का भाव 832 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 308 रुपये या करीब 37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.    

2/5

Triveni Engineering 

Triveni Engineering के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 340 रुपये का है. 27 मार्च 2023 को शेयर का भाव 253 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 87 रुपये या 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Balkrishna Industries

Balkrishna Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2378 रुपये का है. 27 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1,940 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 438 रुपये या 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

KEC International

KEC International के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 540 रुपये का है. 27 मार्च 2023 को शेयर का भाव 452 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 88 रुपये या 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

INDIGO

INDIGO के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,501 रुपये का है. 27 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1,842 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 659 रुपये या 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)