• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इन 6 बैंकिंग शेयरों में दी Buy-Sell की सलाह, मिल सकता है 35% रिटर्न, नोट कर लें टारगेट

Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इन 6 बैंकिंग शेयरों में दी Buy-Sell की सलाह, मिल सकता है 35% रिटर्न, नोट कर लें टारगेट

Stocks to Radar: बजट 2023 और यूएस फेड रिजर्व (US Fed Reserve) की बैठक के चलते सेंसेक्सऔर निफ्टी हफ्ते के अंत में 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक (Bank Nifty) इंडेक्स लॉप लूजर रहा. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 5% की गिरावट आई. वहीं मंथली आधार पर इसमें 6% की कमजोरी आई. हालांकि, एक साल में बैंक निफ्टी 13% चढ़ा है. ब्रोकिंग फर्म कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने कहा, बैंकिंग शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इस स्पेस में टॉप पिक रहा.
Updated on: January 28, 2023, 03.22 PM IST
1/5

State Bank of India

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर पर Kotak Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 725 रुपये का रखा है. 27 जनवरी 2023 को शेयर 540.20 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 35% तक तेजी आ सकती है.

2/5

ICICI Bank

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर पर (Kotak Securities) ने Buy की रेटिंग दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 1070 रुपये दिया है. 27 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 817.55 रुपये रहा. निवेशकों को शेयर में आगे 31% तक रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Axis Bank

ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) में Buy की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 1100 रुपये प्रति शेयर दिया है. 27 जनवरी 2023 को शेयर 873.25 रुपये रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसमें निवेशकों को 26% तक मुनाफा मिल सकता है.

4/5

Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में Kotak Securities ने Add की राय दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 54 रुपये का दिया है. 27 जनवरी 2023 को शेयर 50.80 रुपये पर क्लोज हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 6.3% का उछाल आ सकता है.

5/5

Yes Bank और AU Small Finance Bank

कोटक सिक्योरिटीज ने प्राइवेट बैंक यस बैंक और AU Small Finance Bank में Sell की सलाह दी है. उसने Yes Bank के शेयर में 17 रुपये और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 575 रुपये का टारगेट दिया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)