• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: इन 3 शेयरों में मिल सकता है बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, नोट कर लें TGT

Stocks to Buy: इन 3 शेयरों में मिल सकता है बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, नोट कर लें TGT

Stocks to Buy: एक फरवरी को पेश वाले बजट (Budget 2023) और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की बैठक से पहले शेयर बाजार में दबाव है. फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समिति की बैठक 31 जनवरी और 1 फरवरी को बजट से पहले विदेशी निवेशक सतर्क हैं. बाजार में कमजोरी के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश का मौका बना है.
Updated on: January 29, 2023, 03.44 PM IST
1/4

मिलेगा तगड़ा रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने तीन शेयरों खरीदारी की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को 27% तक रिटर्न मिल सकता है.

2/4

CCL Products (India) Ltd

HDFC सिक्योरिटीज ने CCL Products (India) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा, कंपनी कच्ची कॉफी बीन्स को इंस्टेंट कॉफी ग्रैन्यूल्स/पाउडर में बदलने के कारोबार में है. कंपनी न केवल भारत की सबसे बड़ी कॉफी प्रोसेसर है, बल्कि इसके पास दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन प्लांट है और इसके ग्राहकों के रूप में दुनिया भर में टॉप प्राइवेट लेबल इंस्टेंट कॉफी निर्माता हैं. दुनिया भर में सीसीएल की कॉफी की खपत 1,000 कप प्रति सेकंड की दर से हो रही है. सीसीएल अपनी प्रोसेस्ड कॉफी को 90 से अधिक देशों में निर्यात करता है और 250 से अधिक ब्रांडों को क्वालिटी और मात्रा दोनों की सतत आपूर्ति के साथ समर्थन करता है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 627 रुपये का रखा है. उसने 528-538 रुपये के प्राइस बैंड में खरीदारी की राय दी है और गिरावट पर 475-484 रुपये बैंड में जोड़ें. 27 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 516.40 रुपये रहा. दो से तीन तिमाही में शेयर में 21.42% तक रिटर्न मिल सकता है.

3/4

Power Grid Corporation of India

Powergrid के शेयर पर HDFC सिक्योरिटीज ने Buy की रेटिंग दी है. पावरग्रिड भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रांसमिशन यूटिलिटी है. यह एक 'महारत्न' सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है. इसमें भारत सरकार के पास 51.34% हिस्सेदारी है. यह भारत के 86% इंटर-रिजनल (IR) ट्रांसमिशन नेटवर्क को संचालित करता है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 270 रुपये का दिया है. उसने कहा, 223-227 रुपये के बैंड में खरीदें और गिरावट पर 200-203 रुपये के बैंड में और जोड़ें. 27 जनवरी 2023 को शेयर 219.25 रुपये पर बंद हुआ. निवेशकों को इसमें आगे 23.15% की तेजी आ सकती है.

4/4

Action Construction Equipment

Action Construction Equipment Ltd के शेयर में HDFC Securities ने खरीदारी की राय दी है. कंपनी क्रेन, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, मेटेरियल हैंडलिंग और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में लगी हुई है. कंपनी मोबाइल और टॉवर क्रेन का मजबूत खिलाड़ी है और भारत में इसकी 65% से अधिक बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी पिक एंड कैरी क्रेन की सबसे बड़ी निर्माता भी है. कंपनी फोर्कलिफ्ट्स के निर्माण में कुछ कंपनियों में से एक है. ब्रोकरेज ने कहा, 332-338 रुपये के बैंड में खरीदें और गिरावट पर 298-301.5 रुपये बैंड में और जोड़ें. उसने प्रति शेयर टारगेट 403.40 रुपये का दिया है. 27 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 318.40 रुपये रहा. निवेशकों को शेयर में आगे 26.70% तक का मुनाफा मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)