• होम
  • तस्वीरें
  • नतीजों के दम पर दौड़ने वाले हैं ये 5 क्वालिटी स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग; जानें टारगेट

नतीजों के दम पर दौड़ने वाले हैं ये 5 क्वालिटी स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग; जानें टारगेट

शेयर बाजार में इन दिनों लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे. बाजार के लिए खबरों के साथ नतीजों का भी ट्रिगर है. कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसके चलते जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही निवेश के भी मौके बन रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज भी नतीजों वाले शेयरों पर रेटिंग के साथ टारगेट भी अपडेट कर रहे हैं. आज (19 जुलाई) भी 5 शेयर पर खरीदारी की राय है. इन शेयरों में ICICI Lombard, ICICI Pru, Polycab India, SJVN और IndusInd Bank के शेयर शामिल हैं. 
Updated on: July 19, 2023, 07.29 AM IST
1/5

Jefferies on ICICI Lombard share

Jefferies on ICICI Lombard share: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट भी बढ़ाकर 1630 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 1560 रुपए था.

2/5

CLSA on ICICI Pru Share

CLSA on ICICI Pru Share: ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट 700 रुपए का दिया है.

3/5

Jefferies on Polycab India Share

Jefferies on Polycab India Share: ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 4835 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि पहले 4270 रुपए का था.

4/5

Goldman Sachs on SJVN Share

Goldman Sachs on SJVN Share: गोल्डमैन सैश ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. शेयर 55 रुपए का लक्ष्य दिया है.

5/5

Jefferies on IndusInd Bank share

Jefferies on IndusInd Bank share: जेफरीज ने बैंकिंग स्टॉक पर BUY के रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1750 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि पहले 1550 रुपए का था.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)