• होम
  • तस्वीरें
  • शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने इन 4 स्टॉक्स को चुना, अगले 4 हफ्ते में मिल सकता है 18% तक रिटर्न

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने इन 4 स्टॉक्स को चुना, अगले 4 हफ्ते में मिल सकता है 18% तक रिटर्न

अगर शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए सही स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इस हफ्ते टेक्निकल चार्ट के आधार पर 4 स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स को किस रेंज में खरीदना है और अपसाइड कहां तक पहुंच सकता है, ये तमाम जानकारी स्टॉपलॉस के साथ दी गई है.
Updated on: April 26, 2023, 02.01 PM IST
1/5

Bata India

Bata India का शेयर 1475 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर में 1460-1432 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 1385 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 9-12 फीसदी अपसाइड का टारगेट है.  यह अपसाइड रेंज 1570-1613 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3 फीसदी की तेजी आई है. अगले 3-4 हफ्ते के लिए निवेश की सलाह दी गई है.

2/5

Raymond

Raymond का  शेयर इस समय आधे फीसदी की गिरावट के साथ 1590 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में 1420-1392 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 1303 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 15-18 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया गया है. यह अपसाइड रेंज 1613-1655 रुपए का है. 24 अप्रैल को स्टॉक में खरीद की सलाह दी गई थी. उस समय इसका भाव 1493 रिुपए था. एक हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा उछाल आ चुका है. 

3/5

Godrej Consumer Products

Godrej Consumer Products का शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 970 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में 985-967 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 942 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 7-11 फीसदी अपसाइड का टारगेट है. यह अपसाइड रेंज  1044-1085 रुपए का है. बीते हफ्ते यह शेयर 987 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. उसके बाद से अब तक यह 951 रुपए के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा है.

4/5

Carborundum Universal

Carborundum Universal का शेयर इस समय  आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1070 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में 1040-1020 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 965 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 13-18 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट है. यह अपसाइड रेंज  1160-1215 रुपए का है. बीते हफ्ते यह शेयर 1057 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इस हफ्ते इसने अब तक 1032 रुपए का लो छुआ है.

5/5

टेक्निकल पिक

बता दें कि चारों स्टॉक्स को ब्रोकरेज हाउस ने टेक्निकल ब्रेक आउट के आधार पर निवेश के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में वॉल्यूम और चार्ट के आधार पर ब्रेक आउट मिलने के बाद यह सजेशन दिया गया है. ऐसे में हाइ रिस्क इन्वेस्टर्स ही ऐसे स्टॉक्स में निवेश के बारे में सोचें. ((डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)