• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT

Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT

Stocks on Radar: ग्लोबल मार्केट ट्रेंड की वजह से उतार-चढ़ाव के बावजूद इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. इस हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) में 0.59% जबकि निफ्टी में 0.39% की तेजी रही. सेक्टरोल इंडेक्स पर नजर डालें तो इस हफ्ते निफ्टी आईटी (Nifty IT) इंडेक्स टॉप गेनर रहा. निफ्टी आई इंडेक्स में एक हफ्ते में 2.12% की तेजी आई है. एक महीने में यह 3.47% बढ़ा है जबकि एक साल में यह 19.41% फिसला है. ब्रोकिंग फर्म कोटक सिक्योरिटी ने 8 आईटी शेयरों में Buy, Sell और Add की सलाह दी है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
Updated on: January 21, 2023, 02.57 PM IST
1/8

HCL Tech

HCL Technologies के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस Kotak Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1280 रुपये का है. 20 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 1107.75 रुपये रहा. निवेशकों आगे प्रति शेयर 172.25 रुपये या 15.55% का रिटर्न मिल सकता है.

2/8

Infosys

Kotak Securities ने देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) पर खरीदारी की राय दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1775 रुपये का रखा है. 20 जनवरी 2023 को शेयर 1525.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस से आगे प्रति शेयर 249.55 रुपये या 16.36% का रिटर्न मिल सकता है.

3/8

LTIMindtree

LTIMindtree के स्टॉक पर Kotak Securities ने रिड्यूस की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4600 रुपये का है. 20 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 4269.85 रुपये रहा. इसमें आगे 7 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

4/8

L&T Technology Services

कोटक सिक्योरिटीज ने L&T Technology Services के शेयर में Sell की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3200 रुपये का दिया है. 20 जनवरी 2023 को शेयर 3,233.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

5/8

Mphasis

आईटी कंपनी Mphasis पर कोटक सिक्योरिटीज ने Add की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 2330 रुपये रखा है. 20 जनवरी 2023 को 2025.65 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, निवेशकों को शेयर में आगे प्रति शेयर 304.55 रुपये या 15% तक रिटर्न मिल सकता है.

6/8

TCS

ब्रोकिंग फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर Add की राय दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3500 रुपये का दिया है. 20 जनवरी 2023 को टीसीएस का शेयर 3361.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक शेयर पर निवेशकों को 138.35 रुपये या 4% तक रिटर्न मिलने की संभावना है.

7/8

Tech Mahindra

Tech Mahindra के शेयर पर ब्रोकिंग Kotak Securities ने Buy की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइश 1200 रुपये है. 20 जनवरी 2023 को शेयर 1047.80 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 452.2 या 14.52% का रिटर्न मिल सकता है.

8/8

Wipro

देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक विप्रो (Wipro) के शेयर पर Reduce की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 425 रुपये रखा है. 20 जनवरी 2023 को शेयर 403.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)