• होम
  • तस्वीरें
  • 5 Dividend Stocks: मोटी कमाई होगी पक्की, इन 5 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान; जानें डीटेल्स

5 Dividend Stocks: मोटी कमाई होगी पक्की, इन 5 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान; जानें डीटेल्स

शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां नतीजों के साथ-साथ तगड़े डिविडेंड को भी मंजूरी दे रहे हैं. कल बाजार बंद होने के बाद कंपनियों ने मार्च तिमाही नतीजों के साथ 55 रुपए प्रति शेयर तक के डिविडेंड को मंजूरी दी. इन कंपनियों में Shree Cement, Gujarat Alkalies, HEG, EIH और SJVN शामिल हैं. 
Updated on: May 23, 2023, 10.07 AM IST
1/5

Shree Cement Dividend

Shree Cement Dividend: सीमेंट सेक्टर की कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 55 रुपए प्रति शेयर को मंजूरी दी है. 

2/5

Gujarat Alkalies Dividend

Gujarat Alkalies Dividend: कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 23.55/शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दिया है. 

3/5

HEG Dividend

HEG Dividend: चौथी तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने धमाकेदार डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 42.50 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी. 

4/5

EIH Dividend

EIH Dividend: होटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 1.1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है.

5/5

SJVN Dividend

SJVN Dividend: कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 62 पैसे के डिविडेंड को मंजूरी दी है.