• होम
  • तस्वीरें
  • IT सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स में है निवेश तो बेचने की सलाह, हो सकता है 25% का भारी नुकसान

IT सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स में है निवेश तो बेचने की सलाह, हो सकता है 25% का भारी नुकसान

ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने आईटी सेक्टर में विप्रो और Persistent Systems में बिकवाली की सलाह दी है. इनके टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 25 फीसदी तक कम हैं. इन्फोसिस और TCS में खरीदारी की सलाह है.
Updated on: January 06, 2023, 09.07 AM IST
1/4

TCS target price

BNP Paribas आईटी सेक्टर में इन्फोसिस और TCS को लेकर बुलिश है और इन दोनों स्टॉक में खरीद की सलाह है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए टारगेट प्राइस 3860 रुपए का दिया गया है. इसमें खरीद की सलाह है. इससे पहले TCS के लिए टारगेट प्राइस 3765 रुपए का दिया गया था. नया टारगेट इससे 2.5 फीसदी ज्यादा है. अभी यह स्टॉक 3311 रुपए के स्तर पर है. नया टारगेट करीब 17 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4043 रुपए और न्यूनतम स्तर 2926 रुपए है.

2/4

Infosys target price

Infosys में भी खरीद की सलाह है. इसके लिए नया टारगेट 1760 रुपए का दिया गया है. पुराना टारगेट 1685 रुपए का था. नया टारगेट इसके मुकाबले 4.5 फीसदी बढ़ाया गया है. इन्फोसिस का शेयर अभी 1475 रुपए पर है. नया टारगेट  प्राइस  वर्तमान स्तर से 19 फीसदी से ज्यादा है. इन्फोसिस का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1953 रुपए और न्यूनतम स्तर 1355 रुपए है.

3/4

Wipro का टारगेट वर्तमान स्तर से 11 फीसदी कम

Wipro में रिड्यूस की सलाह है. इसके लिए नया टारगेट 345 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 387 रुपए पर है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 11 फीसदी से ज्यादा कम है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 726 रुपए और न्यूनतम स्तर 372 रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 45 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. अगर आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है तो विचार करें.  

4/4

Persistent Systems का टारगेट वर्तमान स्तर से 25 फीसदी कम

आईटी सेक्टर की कंपनी Persistent Systems में भी रिड्यूस की सलाह है. इसके लिए नया टारगेट 2930 रुपए का दिया गया है. पुराना टारगेट 2870 रुपए का था. वर्तमान में यह स्टॉक 3929 रुपए के स्तर पर है. नया टारगेट 25 फीसदी से ज्यादा घटा दिया गया है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4987 रुपए और न्यूनतम स्तर 3092 रुपए का है.