• होम
  • तस्वीरें
  • Q4 बिजनेस अपडेट से बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक, ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी

Q4 बिजनेस अपडेट से बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक, ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी

चौथी तिमाही में प्रदर्शन के लिहाज से ब्रोकरेज फर्म भी शेयर को पिक कर रहे.मैक्वायरी, नोमुरा, सिटी समेत मॉर्गन स्टैनली जैसे दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मार्च तिमाही के कारोबारी अपडेट के चलते दमदार शेयरों को पिक कर रहे.
Updated on: April 04, 2024, 03.27 PM IST
1/5

Q4 बिजनेस अपडेट से बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक, ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी

Macquarie ने Avenue Supermarts पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 4500 रुपए का टारगेट दिया है. 

2/5

Q4 बिजनेस अपडेट से बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक, ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी

Nomura ने Federal Bank पर Buy रेटिंग बरकरार ऱखा है. शेयर पर 190 रुपए का टारगेट दिया है. जबकि Citi ने Sell की रेटिंग के साथ 135 रुपए का राय दी है.   

3/5

Q4 बिजनेस अपडेट से बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक, ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी

Citi ने RBL Bank पर बिकवाली की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 257 रुपए का टारगेट दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग के साथ 250 रुपए टारगेट दिया है. 

4/5

Q4 बिजनेस अपडेट से बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक, ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी

मॉर्नग स्टैनली ने L&T Finance Holdings पर Underweight की रेटिंग दी है. शेयर पर 129 रुपए का टारगेट दिया है.  Citi ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर 199 रुपए का टारगेट दिया है.   

5/5

Q4 बिजनेस अपडेट से बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक, ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)