• होम
  • तस्वीरें
  • ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Railway PSU Stock, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Railway PSU Stock, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

Railway PSU Stocks: रेलवे सेक्टर फोकस में है. इसका असर रेलवे स्टॉक्स पर दिख रहा है. रेलवे पीएसयू स्टॉक्स (Railway PSU Stocks) रफ्तार पकड़ रहे हैं. करेक्शन के बाद ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर 5 रेलवे पीएसयू स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशक मुनाफे की ट्रेन 'मिस' न करें दें, इसलिए इन शेयरों में निवेश करें. 
Updated on: April 27, 2024, 11.46 AM IST
1/5

IRFC Share Price Target

प्रभुदास लीलाधर ने इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) में BUY की सलाह दी है. उसने ₹131 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर का टारगेट ₹180 दिया है.

2/5

RVNL Share Price Target

ब्रोकरेज ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में BUY की रेटिंग दी है. उसने ₹255 के स्टॉप लॉस के साथ ₹315 टारगेट दिया है.

3/5

IRCON Share Price Target

प्रभुदास लीलाधर ने रेलवे पीएसयू स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) में BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने ₹210 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर का टारगेट ₹260 दिया है.

4/5

RITES Share Price Target

रेलवे पीएसयू स्टॉक RITES पर प्रभुदास लीलाधर ने खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने ₹617 के स्टॉप लॉस के साथ ₹755 का टारगेट दिया है.

5/5

RAILTEL Share Price Target

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया  (RAILTEL) के लिए प्रभुदास लीलाधर ने ₹348 के स्टॉप लॉस के साथ ₹450 का टारगेट दिया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)