• होम
  • तस्वीरें
  • IT सेक्टर पर आई ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट, जानें किन स्टॉक्स में बनेगा प्रॉफिट

IT सेक्टर पर आई ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट, जानें किन स्टॉक्स में बनेगा प्रॉफिट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने ताजा रिपोर्ट में IT सेक्टर पर ही फोकस किया है. सेक्टर में चुनिंदा शेयरों पर बुलिश रेटिंग के साथ लॉन्ग टर्म की स्ट्रैटेजी दी है.
Updated on: April 01, 2024, 07.45 AM IST
1/5

Morgan Stanley on HCL Tech share

Morgan Stanley ने HCL Tech पर रेटिंग अपग्रेड करके ओवरवेट कर दी है. शेयर पर 1730 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.   

2/5

Morgan Stanley on TCS share

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS के शेयर पर Overweight की रेटिंग दी है. शेयर पर 4350 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 

3/5

Morgan Stanley on Infosys share

मॉर्गन स्टेनली ने Infosys पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1750 रुपए प्रति शेयर का अपसाइड टारगेट दिया है. 

4/5

Morgan Stanley on Tech Mahindra share

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने  Tech Mahindra पर अंडरवेट की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट भी घटा दिया है. शेयर पर 1190 रुपए का टारगेट दिया है.

5/5

Morgan Stanley on Wipro share

मॉर्गन स्टेनली ने विप्रो के शेयर पर Underweight की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट 475 रुपए से घटाकर 450 रुपए कर दिया है.     (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)