• होम
  • तस्वीरें
  • बंपर कमाई के लिए ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को चुना, नोट कर लें टारगेट

बंपर कमाई के लिए ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को चुना, नोट कर लें टारगेट

शेयर बाजार में जून सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हुई है. जोरदार तेजी वाले इस मार्केट में ग्लोबल ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. निवेशकों को इनवेस्टमेंट पर 39 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है. इन शेयरों में M&M, City Union Bank, Samvardhana Motherson, Sun Pharma और ONGC के शेयर शामिल हैं, जो मार्च तिमाही के नतीजों के चलते फोकस में हैं. 
Updated on: May 29, 2023, 07.33 AM IST
1/5

Nomura on M&M Share

Nomura on M&M: नतीजों के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक्स पर खरीदारी की है. शेयर पर 1790 रुपए का टारगेट है. 

2/5

Morgan Stanley on ONGC share

Morgan Stabnley on ONGC: सरकारी स्टॉक पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 218 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.

3/5

Citi on Sun Pharma share

Citi on Sun Pharma: फार्मा शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 1175 रुपए का टारगेट दिया है.

4/5

Citi on Grasim share

Citi on Grasim: ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 2170 रुपए का टारगेट दिया है.

5/5

Macquarie on City Union Bank share

Macquarie on City Union Bank: बैंकिंग स्टॉक पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग है. शेयर पर 175 रुपए का टारगेट दिया है.    (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)