53% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 शेयर, ब्रोकरेज की सलाह

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने स्‍पेशियलिटी केमिकल्‍स सेक्‍टर पर अपनी रिपोर्ट में चुनिंदा दिग्‍गज शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें 6 क्‍वॉलिटी स्‍टॉक्‍स Tatva Chintan, EPL, Chemplast Sanmar, PCBL, Archean Chemical, Blue Jet Healthcare शामिल है.
Updated on: April 11, 2024, 01.52 PM IST
1/6

Tatva Chintan

Tatva Chintan पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,975 रुपये रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 1,294 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे शेयर में 53 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

2/6

EPL

EPL पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 187 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे शेयर में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

3/6

Chemplast Sanmar

Chemplast Sanmar पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 550 रुपये रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 490 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे शेयर में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

4/6

PCBL

PCBL पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 325 रुपये रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 278 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे शेयर में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

5/6

Archean Chemical

Archean Chemical पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 735 रुपये रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 653 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे शेयर में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

6/6

Blue Jet Healthcare

Blue Jet Healthcare पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 450 रुपये रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 653 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे शेयर में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.    (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)