• होम
  • तस्वीरें
  • 3 महीने में 13% टूटा ICICI Lombard का स्टॉक, अब 52% तक उछाल के लिए BUY की सलाह; जानें टारगेट

3 महीने में 13% टूटा ICICI Lombard का स्टॉक, अब 52% तक उछाल के लिए BUY की सलाह; जानें टारगेट

ICICI Lombard General Insurance: जनरल इंश्योरेंस की दिग्गज कंपनी ICICI Lombard के स्टॉक में 52 फीसदी तक की तेजी का अनुमान ब्रोकरेज ने लगाया है. आइए अलग-अलग ब्रोकरेज के टारगेट्स और रेटिंग जानते हैं.
Updated on: March 29, 2023, 02.02 PM IST
1/4

Jefferies given target price

जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए BUY की सलाह दी है और 1620 रुपए का टारगेट दिया है. 28 मार्च को यह स्टॉक 1065 रुपए  के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस इसके मुकाबले 52 फीसदी ज्यादा है.

2/4

Emkay Global given target price

Emkay Global ने 1490 रुपए के टारगेट के साथ खरीद की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से यह करीब 40 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन टोटल इनकम 4570 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर इसमें 2.86 फीसदी की गिरावट आई है. सालाना आधार पर इसमें 13.71 फीसदी का उछाल आया है.

3/4

Morgan Stanley given target price

मार्गन स्टैनली ने ICICI Lombard General Insurance को लेकर Overweight की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1400 रुपए का दिया है. यह इसके 52 हफ्तों के हाई से थोड़ा कम है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 31 फीसदी ज्यादा है.  फ्रॉड डिटेक्शन और कस्टमर इंगेजमेंट बेहतर करने को लेकर कंपनी का फोकस टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट पर है. मैनेजमेंट ने अगले दो साल के लिए कम्बाइंड रेशियो 102 फीसदी रहने का अनुमान दोहराया है. वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 9 महीने के लिए ग्रॉस रीटेन प्रीमियम यानी GWP 7 बिलियन रुपए रहने का अनुमान लगाया गया है.

4/4

JP Morgan Given target price

जेपी मॉर्गन ने ICICI Lombard General Insurance के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1250 रुपए का रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का फोकस अपनी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने पर है, जिसका खर्च 1.5-2 फीसदी के करीब होगा.