• होम
  • तस्वीरें
  • बाजार खुलते ही खरीदें ये 5 स्टॉक्स, ब्रोकरेज को बेहद पसंद; नोट कर लें अगला टारगेट

बाजार खुलते ही खरीदें ये 5 स्टॉक्स, ब्रोकरेज को बेहद पसंद; नोट कर लें अगला टारगेट

शेयर बाजार में हर रोज तगड़ी कमाई का मौका बनता है. इसमें क्वालिटी शेयरों में मोटी कमाई हो जाती है. ऐसे ही 5 शेयर को आज ब्रोकरेज ने पिक किया है. इन शेयरों में Grasim Ind, Bajaj Finance, ICICI Pru, HUL और DRL शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टैनली, बार्कलेज, जेफरीज ने इनवेस्टमेंट की राय दी है. 
Updated on: June 02, 2023, 07.34 AM IST
1/5

JP Morgan on HUL

JP Morgan on HUL: जेपी मॉर्गन ने FMCG स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 2750 रुपए का टारगेट दिया है.

2/5

Morgan Stanley on ICICI Pru

Morgan Stanley on ICICI Pru: इंश्योरेंस सेक्टर के इस दिग्गज शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी गई है. शेयर पर 600 रुपए का टारगेट दिया है.

3/5

Barclays On Dr Reddy's Lab

Barclays On Dr Reddy's Lab: फार्मा शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 70 डॉलर का टारगेट दिया है. 

4/5

Jefferies on Bajaj Finance

Jefferies on Bajaj Finance: फाइनेंस सेक्टर की इस कंपनी पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 8310 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 7280 रुपए रहा था.

5/5

Morgan Stanley on Grasim Ind

Morgan Stanley on Grasim Ind: शेयर पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर 1910 रुपए टारगेट दिया है.    (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)