• होम
  • तस्वीरें
  • 800% का तगड़ा डिविडेंड दे रही इस फार्मा दिग्गज में BUY की सलाह, जानिए ब्रोकरेज के टारगेट्स

800% का तगड़ा डिविडेंड दे रही इस फार्मा दिग्गज में BUY की सलाह, जानिए ब्रोकरेज के टारगेट्स

Dividend Stocks to BUY: चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद डॉ रेड्डीज का शेयर आज 6.5 फीसदी की गिरावट के साथ 4550 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 40 रुपए का डिविडेंड दे रहे इस स्टॉक को लेकर जानिए ब्रोकरेज की क्या राय है.
Updated on: May 11, 2023, 02.42 PM IST
1/5

DR REDDY share target price

जेफरीज ने डॉ रेड्डी में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 5535 रुपए से बढ़ाकर 5600 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने टारगेट प्राइस 5161 रुपए का दिया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 15 फीसदी तक ज्यादा है.

2/5

DR REDDY target price

गोल्डमैन सैश ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4840 रुपए से घटाकर 4750 रुपए कर दिया है. जेपी मोर्गन ने अंडरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3800 रुपए से घटाकर 3780 रुपए कर दिया है. मैक्वॉयरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 5250 रुपए का टारगेट दिया है.

3/5

DR REDDY Share Price

रिजल्ट के बाद आज इस स्टॉक में करीब साढ़े फीसदी की गिरावट है. यह 4550 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4989 रुपए और न्यूनतम स्तर 3789 रुपए है.  

4/5

DR REDDY Dividend Details

डॉ रेड्डीज ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 800 फीसदी यानी प्रति शेयर 40 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 27 जुलाई को AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगेगा. एजीएम बैठक के पांच दिन बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 30 रुपए का जारी किया गया था. FY2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 70 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.

5/5

DR REDDY Q4 Results

चौथी तिमाही के नतीजों की बात करें तो DR REDDY का नेट प्रॉफिट 959 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 87.5 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 15 फीसदी उछाल के साथ 6297 करोड़ रुपए रहा. EBITDA ने 25.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1631 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 200 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ 25.9 फीसदी रहा.