• होम
  • तस्वीरें
  • Dividend Stocks: इन 13 कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट आज, जानें खाते में कब आएंगे पैसे

Dividend Stocks: इन 13 कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट आज, जानें खाते में कब आएंगे पैसे

शेयर बाजार में कमाई के कई मौके हैं. एक तो शेयर में पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है और इसके अलावा कई बार शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियां कॉरपोरेट एक्शन के तहत अपने निवेशकों को अलग-अलग तरह से बेनेफिट्स देते हैं. इसमें डिविडेंड (Dividend), बोनस शेयर (Bonus Share) और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) शामिल हैं. शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी 13 कंपनियां हैं, जो अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) दे रही हैं, आज इन स्टॉक्स की एक्स डिविडेंड डेट है. यहां जानिए कि निवेशकों के खाते में इस अंतरिम डिविडेंड के पैसे कब आएंगे. 
Updated on: February 08, 2023, 09.05 AM IST
1/13

AARTI DRUGS LTD

AARTI DRUGS LTD के निवेशकों को 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड मिल रहा है. आज इस अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट है. वहीं 26 फरवरी को निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड के पैसे आएंगे. 

2/13

Anupam Rasayan India Ltd

Anupam Rasayan India Ltd के निवेशकों को भी अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. कंपनी ने 60 पैसे का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी एक्स डेट 8 फरवरी है. इसके अलावा कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी 8 फरवरी है. निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड के पैसे 25 फरवरी को आएंगे. 

3/13

COAL INDIA LTD.

COAL INDIA LTD के निवेशकों को 5.25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड मिलने वाला है. इस कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी है और निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड के पैसे 2 मार्च को आएंगे. 

4/13

HIL LTD

HIL LTD के निवेशकों को 20 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. इसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की गई है. हालांकि निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड का पैसा 26 फरवरी को आएंगे. 

5/13

KAJARIA CERAMICS LTD

KAJARIA CERAMICS LTD के निवेशकों को 6 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी है. निवेशकों के खाते में इस अंतरिम डिविडेंड के पैसे 26 फरवरी को आएंगे. 

6/13

MOIL LTD

MOIL LTD के निवेशकों को भी 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिल रहा है. कंपनी ने अपने अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की है. हालांकि निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड का पैसा 28 फरवरी को आएगा. 

7/13

PROCTER & GAMBLE HYGIENE & HEALTH CARE LTD

PROCTER & GAMBLE HYGIENE & HEALTH CARE LTD के निवेशकों को 80 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिल रहा है. कंपनी ने अपने अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की है. हालांकि निवेशकों के खाते में ये पैसे 28 फरवरी को आएंगे. 

8/13

POWER GRID CORPORATION OF INDIA LTD

POWER GRID CORPORATION OF INDIA LTD के निवेशकों को 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिल रहा है. कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट 8 फरवरी है. हालांकि रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की गई है. कंपनी के निवेशकों के खाते में 24 फरवरी को अंतरिम डिविडेंड का पैसा आएगा. 

9/13

Radiant Cash Management Services Ltd

Radiant Cash Management Services Ltd के निवेशकों को 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिल रहा है. कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी है.हालांकि निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड का पैसा 20 फरवरी को आएगा. 

10/13

RailTel Corporation of India Ltd

RailTel Corporation of India Ltd के निवेशकों को 1.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की है. हालांकि निवेशकों के खाते में कंपनी के अंतरिम डिविडेंड का पैसा 2 मार्च को आएगा. 

11/13

SHANTHI GEARS LTD

SHANTHI GEARS LTD के निवेशकों को 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की गई है. हालांकि निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड के पैसे 23 फरवरी को आएंगे. 

12/13

SUN PHARMACEUTICAL INDUSTRIES LTD

SUN PHARMACEUTICAL INDUSTRIES LTD के निवेशकों को भी 7.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिल रहा है. कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की गईह है. हालांकि निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड का पैसा 2 मार्च को आएगा. 

13/13

TCI Express Ltd

TCI Express Ltd के निवेशकों को 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिल रहा है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी को तय किया है. हालांकि निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड का पैसा 2 मार्च को आएगा.