• होम
  • तस्वीरें
  • 5 Dividend Stocks: नतीजों के साथ तगड़ा डिविडेंड देने वाले 5 स्टॉक्स, नोट कर लें डीटेल्स; होगी जोरदार कमाई

5 Dividend Stocks: नतीजों के साथ तगड़ा डिविडेंड देने वाले 5 स्टॉक्स, नोट कर लें डीटेल्स; होगी जोरदार कमाई

शेयर बाजार मंगलवार को पॉजिटिव खुला. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसे ही 5 स्टॉक्स हैं, जिन्होंने नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. इनमें Persistent Sys, Century Textiles, Mahindra Logistics, IIFL Securities और Nelco के शेयर शामिल हैं. इन कंपनियों ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 22 रुपए प्रति शेयर तक के डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर पोर्टफोलियो में ये 5 स्टॉक्स हैं या फिर शामिल करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है. क्योंकि कंपनियां नतीजों के चलते एक्शन में हैं, साथ ही डिविडेंड दे रही हैं. डिविडेंड के लिए जरूरी डेट नोट कर लीजिए. 
Updated on: April 25, 2023, 10.21 AM IST
1/5

Persistent Sys Dividend

Persistent Sys Dividend: IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी Q4 नतीजों के साथ जबरदस्त डिविडेंड का ऐलान किया. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक 12 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 10 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया. डिविडेंड की रकम AGM में मंजूरी के 30 दिन के अंदर मिलेगा.

2/5

Century Textiles Dividend

Century Textiles Dividend: Q4 नतीजों के साथ कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया. इसके तहत बोर्ड ने 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी. 

3/5

Mahindra Logistics Dividend

Mahindra Logistics Dividend: लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी ने निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए के फेसवैल्यू पर मुकाबले निवेशकों को 2.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. 

4/5

IIFL Securities Dividend

IIFL Securities Dividend: कंपनी ने 2 रुपए की फेसवैल्यू पर 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. बता दें कि Q4 में ब्रोकिंग कंपनी को 86 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. 

5/5

NELCO Dividend

NELCO Dividend: कंपनी ने Q4 नतीजों के साथ 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. शेयर दमदार नतीजों के दम पर आज 9% ऊपर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 90% बढ़ा है.