4 शेयरों में मिलेगा 33% तक रिटर्न! लगाएं दांव

Stock to Buy: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का असर ग्लोबल समेत भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ रहा. स्टॉक मार्केट में जारी बिकवाली के बीच निवेश का तगड़ा मौका है. ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने खरीदारी के लिए इंश्योरेंस सेगमेंट से 4 शेयर पिक किए हैं.
Updated on: April 16, 2024, 04.16 PM IST
1/4

HDFC life

HDFC life के स्‍टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने खरीदारी की सलाह दी है. सिटी ने रेटिंग न्यूट्रल से डबल अपग्रेड कर BUY की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 675 से बढ़ाकर 720 किया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 604.45 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

2/4

LIC

LIC के शेयर पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है. शेयर का टारगेट 1260 से बढ़ाकर 1295 किया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 976.35 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 32 फीसदी की तेजी आ सकती है.

3/4

ICICI Pru

ICICI Pru के स्टॉक पर Citi ने Buy की रेटिंग दी है. शेयर का टारगेट 670  से बढ़ाकर 715 किया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 609.85 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 17 फीसदी का उछाल आ सकता है.

4/4

SBI Life

SBI Life के शेयर  Citi ने Buy की खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का टारगेट 1860 से बढ़ाकर 1950 किया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1468.40  रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)