• होम
  • तस्वीरें
  • रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं ये 5 शेयर, तुरंत खरीदारी, जानें टारगेट

रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं ये 5 शेयर, तुरंत खरीदारी, जानें टारगेट

शेयर बाजार में लगातार खरीदारी जारी है. बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर दिखेगा. बाजार में नतीजों वाले शेयर फोकस में बने रहेंगे. ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी के लिए 5 शेयरों को पिक किया है. 
Updated on: April 24, 2024, 08.14 AM IST
1/6

Tata Consumer Products

Morgan Stanley ने Tata Consumer Products पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1305 रुपए का टारगेट दिया है.   

2/6

ICICI Prudential Life Insurance Co

Jefferies ने ICICI Prudential Life Insurance Co पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 680 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 590 रुपए था.   

3/6

Bharti Airtel

Citi ने Bharti Airtel पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1520 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर पर पहले 1305 रुपए का टारगेट था.   

4/6

360 One Wam

Jefferies ने 360 One Wam पर खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर 930 रुपए का टारगेट दिया है. पहले शेयर पर 900 रुपए का टारगेट था.   

5/6

GAIL

Morgan Stanley ने GAIL पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखी है. शेयर पर 254 रुपए का अपसाइड टारगेट है. 

6/6

Brokerage Bullish on Share

डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.