रॉकेट बनेंगे ये 5 Bank Stocks, 38% तक रिटर्न के लिए खरीदें 

Bank Stocks to Buy: एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. हमने बैंकिंग स्‍पेस से 5 स्‍टॉक्‍स लिये हैं. इनमें लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से निवेश का अच्‍छा मौका है. इन शेयरों में Bandhan Bank, Bank of Baroda, Federal Bank, Equitas Small Finance Bank, HDFC Bank शामिल हैं.
Updated on: April 17, 2024, 03.50 PM IST
1/5

Bandhan Bank

Bandhan Bank में  Axis Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 240 रुपये दिया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 174 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Bank of Baroda

Bank of Baroda में  Axis Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 300 रुपये दिया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 255 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Federal Bank

Federal Bank में  Axis Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 180 रुपये दिया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 152 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Equitas Small Finance Bank

Equitas Small Finance Bank में  Axis Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 180 रुपये दिया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 98 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

HDFC Bank

HDFC Bank में  Axis Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 1,975 रुपये दिया है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,512 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)