• होम
  • तस्वीरें
  • Q4 नतीजों के बाद Bajaj Finance पर बुलिश हुए ब्रोकरेज, 48% तक तेजी के लिए जानें नया टारगेट प्राइस

Q4 नतीजों के बाद Bajaj Finance पर बुलिश हुए ब्रोकरेज, 48% तक तेजी के लिए जानें नया टारगेट प्राइस

Bajaj Finance का चौथी तिमाही का रिजल्ट शानदा रहा. प्रॉफिट में 30 फीसदी और रेवेन्यू में 24 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. 9000 रुपए तक का टारगेट प्राइस दिया गया है.
Updated on: April 27, 2023, 02.03 PM IST
1/5

9000 रुपए का टारगेट

मोर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी और  8000 रुपए का टारगेट दिया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 32 फीसदी ज्यादा है. जेपी मोर्गन ने भी ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी और 9000 रुपए का टारगेट दिया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 48 फीसदी से ज्यादा है.

2/5

गोल्डमैन सैश ने SELL की रेटिंग दी

गोल्डमैन सैश  ने SELL की रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन टारगेट प्राइस को 5725 रुपए से बढ़ाकर 6040 रुपए कर दिया है. सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट 6400 रुपए का दिया है. मैक्वॉयरी ने अंडरपफार्म के रेटिंग दी है और  5200 रुपए का टारगेट दिया है.

3/5

ADD की सलाह

HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में ADD की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 6056 रुपए से बढ़ाकर 6780 रुपए कर दिया है. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.9 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया गया है.

4/5

ICICI डायरेक्ट ने न्यूट्रल रेटिंग दी

ICICI डायरेक्ट ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा. कंज्यूमर सेगेमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर मजबूत है. वैल्युएशन अभी ज्यादा है. ऐसे में नियर टर्म में कंसोलिडेशन दिखेगा और न्यूट्रल रेटिंग दी गई है.

5/5

शेयरखान ने 7500 रुपए का दिया टारगेट

शेयरखान ने बजाज फाइनेंस में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 7500 रुपए पर बरकरार रखा. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 25 फीसदी ज्यादा है.