• होम
  • तस्वीरें
  • मोदी सरकार के 9 साल में इन स्टॉक्स की मुनाफे की बारिश, Adani ग्रुप का ये शेयर तो सबसे आगे; देखें लिस्ट

मोदी सरकार के 9 साल में इन स्टॉक्स की मुनाफे की बारिश, Adani ग्रुप का ये शेयर तो सबसे आगे; देखें लिस्ट

नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल 26 मई, 2023 को पूरे हो गए हैं. इस दौरान बाजार ने कई रिकॉर्ड बनाए. इसमें से कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों की किस्मत बदल दी. इन स्टॉक्स में अदानी ग्रुप का शेयर भी शामिल हैं.
Updated on: May 26, 2023, 04.07 PM IST
1/5

Adani Ent

अदानी एंटरप्राइजेज: मोदी कार्यकाल के दौरान अदानी ग्रुप के इस शेयर ने रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ दिखाई है. निवेशकों को 4110% का रिटर्न मिला है.

2/5

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस: PM मोदी के 9 साल की सरकार के दौरान निफ्टी में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस भी शामिल है, जिसने 3343.9% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.  

3/5

Bajaj Finserv

बजाज फिनसर्व: इस शेयर ने निवेशकों को 9 साल में 1518.2% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

4/5

Britannia

ब्रिटानिया: FMCG स्टॉक ने 9 साल में रिकॉर्डतोड़ कमाई कराई है. मोदी कार्यकाल में यह शेयर 960.1% चढ़ा है. 

5/5

Titan

टाइटन: टाटा ग्रुप का यह स्टॉक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है. शेयर ने 9 साल में 757.1% का बेहतरीन रिटर्न दिया है.